उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत।
क्षुरस्य धारा निशिता दुरत्यया दुर्गं पथस्तत्कवयो वदन्ति ॥
(कठोपनिषद् 1/3/14)
(स्वामी विवेकानन्द जन्म 12 जनवरी 1863 )
प्रस्तुत है उद्यतायुध आचार्य श्री ओम शंकर जी का आज दिनांक 12/01/2022
का सदाचार संप्रेषण
https://sadachar.yugbharti.in/
https://youtu.be/YzZRHAHbK1w
https://t.me/prav353
श्रोता और वक्ता दोनों यदि अपने विकारी शरीर को भुलाकर अविकारी चिन्तन वाले भाव में डूब जायें तो श्रोता और वक्ता का सदाचार संपर्क अत्यन्त प्रभावकारी हो जाता है
यदि शरीर का ध्यान रखते हैं तो मन शरीर की तरफ भागता है
देहाभास की विस्मृति करके ही मन को आत्मस्थ कर सकते हैं मैं कौन हूं मेरा स्वरूप क्या है मेरा स्वभाव क्या है
ध्यान योग में मन की साधना बताई गई है
भगवान् शङ्कराचार्य के भाव को हम यदि संस्पर्श कर पायें तो
लब्ध्वा कथश्चिन्नरजन्म...( विवेक चूडामणि से )
आदि का संकेत करते हुए आचार्य जी ने स्वार्थ का अर्थ बताया
सैकड़ों ब्रह्मवर्ष बीत जाने पर भी मुक्ति नहीं हो सकती
युगभारती की प्रार्थना लेते हुए आचार्य जी ने सूक्ष्म सेवा का अर्थ बताया
गीता से
उद्धरेदात्मनाऽऽत्मानं नात्मानमवसादयेत्।
आत्मैव ह्यात्मनो बन्धुरात्मैव रिपुरात्मनः।।6.5।।
को उद्धृत करते हुए आपने बताया कि हम ही अपने मित्र हैं हम ही अपने शत्रु हैं
भैया शैलेन्द्र दीक्षित कोरोना के कारण निराश न हों हम सब लोग उनके साथ हैं आचार्य जी ने TELEPATHY का महत्त्व बताया
फ़ादर कामिल बुर्के, बरान्निकोह, भगिनी निवेदिता, मिरा अल्फासा को समझ में आ गया कि भारत ही उनकी भाव -भूमि है
यद्यपि उनकी संख्या कम है क्योंकि उनको परिवेश ऐसा नहीं मिला हम लोग तो सौभाग्यशाली हैं
हमारा प्राकृतिक परिवेश अत्यधिक तत्त्वमय भावमय शक्तिमय भक्तिमय विश्वासमय है
हमें स्वयं यह देखना होगा कि स्वर्ण कहां है यद्यपि बहुत सारे रेत में यह होगा कम
संसार को संसार की दृष्टि से देखें लेकिन अपने को अपनी दृष्टि से देखें
साकेत में मैथिली शरण गुप्त ने लिखा है कि मैं इस धरती को ही स्वर्ग बनाने आया हूं
इसमें कोई शक नहीं कि यह सदाचार वेला हमें लाभ पहुंचा रही है