सर्वभूतहिते रताः
प्रस्तुत है प्रभविष्णु आचार्य श्री ओम शंकर जी का आज दिनांक 16/01/2022
का सदाचार संप्रेषण
https://sadachar.yugbharti.in/
https://youtu.be/YzZRHAHbK1w
https://t.me/prav353
सिविल लाइन्स उन्नाव स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज में आज पूर्व छात्र सम्मेलन है
यहां वंचित वर्ग के अनेक छात्र हैं युग भारती इस विद्यालय को प्रयोगशाला मानकर अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार कर सकती है
युग भारती का स्वरूप आचार्य जी के संस्कारों की उपज है
केशव बलिराम हेडगेवार जी (01-04-1889 *21-06-1940 )के मन में बार बार यह भाव आता था कि आन्दोलनात्मक पद्धति देश में बहुत दिन तक प्रभावकारी नहीं रहती इसलिये कुछ सृजनात्मक कार्य किया जाये
भारत देश अपनी परम्पराओं प्रथाओं विचारों विश्वासों को केवल इस कारण जीवित रख सका कि इसकी पाठशालाएं जागरूक सक्रिय और हर तरह की परिस्थितियों को झेलती हुई नये विचारों का उद्भव करती रहीं
संसार जब आत्मोन्नति के उपाय नहीं सोचता तो पराश्रित हो जाता है जबकि ईश्वर ने मनुष्य को स्वाश्रित बनाया है
विद्यालयों में इस भाव विचार के साथ शिक्षा दी गई कि तुम मनुष्य स्वाश्रित तो हो लेकिन मैं (ईश्वर ) तुम्हारा अभिभावक हूं और इसी के बल पर संपूर्ण विश्व का भारत गुरुपद प्राप्त देश हो गया
हेडगेवार जी ने देखा कि अब तो संस्कारविहीन होकर विद्यालय नौकरी देने के उपादान साधन बन गये हैं
और उन्होंने निश्चय किया कि अब नये विद्यालय चलायेंगे ताकि छात्र यशस्वी के साथ तपस्वी भी बनें और देश का समाज का कल्याण हो
आचार्य जी ने यह भी बताया कि भारतीय जनसंघ की नींव कैसे पड़ीऔर जिस तरह की हत्या दीनदयाल जी की हुई उस तरह की हत्याएं कौन करते हैं
यदि हमें यशस्विता मिली है तो हमें यह समझना चाहिए कि हम समाज के ऋणी हैं
आचार्य जी ने तपस्या और एकात्म का अर्थ बताया
कुछ समस्याओं का उल्लेख करते हुए आचार्य जी हम लोगों को यह परामर्श दे रहे हैं कि हम इनके समाधान की दिशा में आगे बढ़ें
आज उन्नाव के कार्यक्रम में आप सादर आमन्त्रित हैं