18.1.22

आचार्य श्री ओम शंकर जी का आज दिनांक 18/01/2022 का सदाचार संप्रेषण

 आत्मानुसंधान तथा अन्तरावलोकन द्वारा अपने दोषों को दूर करने की चेष्टा करें -अखंड ज्योति अप्रैल 1951 पृष्ठ 8


प्रस्तुत है मार्गोपदिश् आचार्य श्री ओम शंकर जी का आज दिनांक 18/01/2022

  का  सदाचार संप्रेषण 




https://sadachar.yugbharti.in/


https://youtu.be/YzZRHAHbK1w


https://t.me/prav353



इस समय शिशिर ऋतु चल रही है कोरोना से भारतवर्ष उबरने के लिए प्रयत्नशील है और हम लोगों का सौभाग्य है कि प्रातःकाल सदाचार पाठ के लिये हम लोग  जुड़े हुए हैं


आचार्य जी को  लगभग 41 वर्ष का अध्यापन का अभ्यास है


मैं कौन हूं मैं किसलिये आया हूं यदि हम आत्मस्थ होकर सोचें तो अन्दर से बहुत से भाव निकलते हैं दूसरे के प्रति श्रद्धा प्रेम विश्वास आस्था अनास्था द्वेष ईर्ष्या

भारतवर्ष एक अत्यन्त सुरम्य वाटिका है और उत्तर प्रदेश में तो संपूर्ण भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व किया गया है और गङ्गातटवासी तो और भी सौभाग्यशाली हैं


बहुत से अभागे ऐसे भी हैं जिन्हें भारत की प्रकृति प्रभावित ही नहीं करती गङ्गा की अनुभूति ही नहीं होती अपनी भाषा के प्रति गर्व ही नहीं है


आचार्य जी ने धर्माचार्य धर्मभीरु धर्मान्ध शब्दों के बारे में बताया


धर्मान्धों के कारण ही अपने धर्म के प्रति हम लोगों की आस्था विकृत हो गईऔर धर्म को हम छोटे स्वरूप में ले आये धार्मिक लोग राजनीति से नौकरी से दूर रहें ऐसा भ्रम पैदा कर दिया गयाऔर अनास्थावादी होकर हम अपने बच्चों को उसी अनास्थावादी क्षेत्र में भौतिक भाव से विकसित करने लगे हम कमजोर हो गये खंड खंड हो गये पन्थ संप्रदाय आ गये


हमें इसीलिये चिन्तनपूर्वक अध्ययन विचारपूर्वक व्यवहार और विश्वासपूर्वक आगे चलना चाहिये

मनुष्यत्व की अनुभूति करके समस्याओं का समाधान मिल जायेगा और यह स्वयं से ही होगा


प्रातःकाल का सूर्योदय के पूर्व जागरण अभ्यास में आना चाहिये जिसके लिये आचार्य जी ने कभी सिन्ध से आये नारायण दास जी बजाज की चर्चा की


संसार से आवृत्त होकर आत्मबोध नहीं हो सकता गंगा भी तो जाजमऊ में संसारी हो जाती है


अन्धत्व सबसे विशाल समस्या है अन्धत्व दूर करने के लिये गायत्री मन्त्र है

यह मन्त्र विश्वामित्र ऋषि से उद्भूत हुआ

विश्वामित्रत्व की अनुभूति कर  हम लोग भी राम तैयार करें


कर्तव्यबोध जाग्रत करें


हमारा लक्ष्य है कि हमारे देश से यह दुर्भाग्य दूर हो कि हम ठीक बात सुन ही नहीं पाते किस समय कौन सा काम करना चाहिये जान नहीं पाते


समय पर काम करना सीखें जाग्रत हों उत्साहित हों