प्रस्तुत है पूतात्मन् आचार्य श्री ओम शंकर जी का आज दिनाङ्क 13/11/2021 का सदाचार संप्रेषण
युगभारती लखनऊ की कल एक बैठक लखनऊ में है बैठक किसी योजना को विस्तार देने के लिए एक व्यवस्थित व्यवस्था का प्रारम्भ है
हर कार्यों में हर व्यवस्थाओं में विचार होता है पहले भाव उठता है फिर विचार होता है और उसके बाद क्रिया होती है
दीनदयाल विद्यालय के निर्माण के पीछे उद्देश्य था कि वहां राष्ट्रोन्मुखी विचारोन्मुखी शिक्षा होगी और ऐसे विद्यार्थी तैयार होंगे जो अपनी घर गृहस्थी चलाने के साथ साथ समाज को संचेतना प्रदान करेंगे
गीता में दूसरे अध्याय में 59 वें से 72 वें छन्द तक पढ़ने की आचार्य जी ने सलाह दी
विषया विनिवर्तन्ते,
निराहारस्य देहिनः।
रसवर्जं रसोऽप्यस्य,
परं दृष्ट्वा निवर्तते।।
(गीता 2/59)
इन्द्रियों द्वारा विषयों को न ग्रहण करने वाले पुरुषों के विषय तो निवृत्त हो जाते हैं क्यों कि वे ग्रहण ही नहीं करते; किन्तु उन का राग नहीं निवृत्त होता, आसक्ति लगी रहती है। सम्पूर्ण इन्द्रियों को विषयों से समेटने वाले निष्काम कर्मी का राग भी 'परं दृष्ट्वा'- परमतत्त्व परमात्मा का साक्षात्कार करके निवृत्त हो जाता है।
हम इस प्रकार की शिक्षा को प्रेरित करते हैं कि हमें एक अच्छी नौकरी मिल जाए
लेकिन हमारे अन्दर यह जिज्ञासा नहीं है कि हमारा दिमाग जो सबसे विशाल कम्प्यूटर है वो किसने बनाया
तैत्तिरीय उपनिषद् की शिक्षा वास्तविक शिक्षा है जिसे हम लोगों ने समझने का प्रयास नहीं किया
आचार्य जी ने यह भी बताया जो कल की बैठक में वो बताने वाले हैं