प्रस्तुत है धूतगुण आचार्य श्री ओम शंकर जी का आज दिनांक 05/12/2021 का सदाचार संप्रेषण
आप किसी एक विषय पर अपने मानस को केन्द्रित कर लें चाहे वह वस्तु पर हो तत्त्व पर हो व्यक्ति पर हो या सिद्धान्त आदि पर हो तो ध्यान केन्द्रित करने पर अपने अन्दर के विचारों का विकास प्रारम्भ हो जाता है और इसके अभ्यास की आवश्यकता हैl ध्यान योग के लिए गीता का छठा अध्याय है
बहुत सारे ग्रंथ तो हीन मानसिकता के चलते नष्ट कर दिये गये उसके बाद भी काफी ग्रन्थ सुरक्षित हैं क्योंकि हम श्रुति के अनुयायी हैं हम सदैव संघर्षशील रहे हैं
हमें हिन्दू क्यों कहा जाता है इसके लिए आचार्य जी ने बताया कि सबसे पहले हिन्दू शब्द का प्रयोग तन्त्र शास्त्र (जो शिव प्रणीत है )के एक ग्रन्थ मेरुतन्त्रम् (इसमें 35 प्रकाश हैं )में हुआ है
हिन्दू दो शब्दों को मिलाकर बना है हीन और दूष अर्थात् हीन वृत्तियों को नष्ट करने वाले को हिन्दू कहा जाता है
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आग्रहपूर्वक हिन्दू शब्द को ग्रहण किया
रज्जू भैया ने कहा था आज हमें आग्रही हिन्दू बनना है
हम लोग संस्कार पर विश्वास करते हैं संस्कार के लिए भी शक्ति की आवश्यकता होती है लेकिन स्नेह की सलिला के साथ
हमारा युगधर्म शक्ति उपासना है शक्ति भारत -भक्ति के साथ विचार उदात्त व्यवहार के साथ भाव राष्ट्र के साथ
गीता और मानस का अध्ययन तो करें लेकिन स्वाध्याय भी साथ में हो
जब हमें स्वयं उत्तर मिलने लगेंगे तो हमारा अध्ययन सार्थक होगा
हमारा भाव सदा भारत मां के चरणों में समर्पित करने का बना रहना चाहिए
आचार्य जी ने कश्मीर पर हमले के समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के त्याग की चर्चा की
आचार्य जी ने Emergency की भी चर्चा की