3.3.22

आचार्य श्री ओम शंकर जी का आज दिनांक 03/03/2022 का सदाचार संप्रेषण

 प्रस्तुत है युगबाहु आचार्य श्री ओम शंकर जी का आज दिनांक 03/03/2022

  का  सदाचार संप्रेषण 




https://sadachar.yugbharti.in


https://t.me/prav353

हमारे यहां अवतारों का विस्तार से वर्णन है यूं तो हम सभी अवतार हैं पूरी सृष्टि ही अवतार है

 भारत भूमि को आधार बनाकर बहुत से चिन्तक विचारक मनीषी जो यहां से लेकर परमात्मा तक अपने सूत्र जोड़े हुए हैं संपूर्ण सृष्टि को संचालित कर रहे हैं


रशिया यूक्रेन युद्ध की ओर संकेत करते हुए आचार्य जी ने कहा भारत में उस विचारधारा की बहुलता होनी चाहिये जिससे भारत पूरे विश्व का आधार बन सके

यूक्रेन और रशिया दोनों ही हमारे प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर इस विश्वास से देख रहे हैं कि वो ही इस युद्ध को शान्त करा सकते हैं

सदाचार वेला एक मन्दिर की तरह है जहां भ्रम भय दुविधा हताशा का कोई स्थान नहीं है


जब आचार्य जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक थे तो वे हमीरपुर जिले में विद्यामन्दिर इंटर कालेज विशेष अतिथि के रूप में बुलाये गये

उस कार्यक्रम की अध्यक्षता वहीं के RETIRED PRINCIPAL विद्यार्थी जी ने की थी

विद्यार्थी जी ने कहा जब इस देश में अत्याचार बहुत बढ़ जायेगा तो परमात्मा का अवतरण होगा ही क्योंकि वो सर्वत्र रहता है 


यथाऽऽकाशस्थितो नित्यं वायुः सर्वत्रगो महान्।


तथा सर्वाणि भूतानि मत्स्थानीत्युपधारय।।9.6।।


(गीता में )


महाभारत में द्रौपदी चीरहरण की चर्चा करते हुए आचार्य जी ने कहा इस धरती ने बहुत से ऐसे भयावह दृश्य देखे हैं और फिर उद्धार भी हुआ है


हमें निराश नहीं होना चाहिये हमारे शरीर में ही बहुत से तत्त्व आदि हैं जिनको पहचानने की आवश्यकता है

आत्मस्थ हों स्वस्थता का अनुभव करें ध्यान धारणा का अभ्यास करें


आने वाले युगभारती के वर्ष प्रतिपदा के कार्यक्रम की समीक्षा अवश्य करें रामनवमी पर भी अपने गांव सरौंहां में कार्यक्रम की योजना  है


ये कार्यक्रम अपने अन्दर की शक्ति बुद्धि विचार उत्साह की अभिवृद्धि के लिये होते हैं

इसके अतिरिक्त किन भट्ट जी की आचार्य जी ने चर्चा की छात्रावास में रहे स्व द्विवेदी जी का हमीरपुर के विद्यामन्दिर से क्या संबन्ध था वैराग्यशतक किसने लिखा आदि जानने के लिये सुनें