25.3.22

आचार्य श्री ओम शंकर जी का आज दिनांक 25/03/2022 का सदाचार संप्रेषण

 तुमको कितनी बार.. जगाया तुमको कितनी बार

तुमको कितनी बार...... जगाया तुमको कितनी बार



प्रस्तुत है

श्लथोद्यमारि आचार्य श्री ओम शंकर जी का आज दिनांक 25/03/2022

  का  सदाचार संप्रेषण 




https://sadachar.yugbharti.in


https://t.me/prav353


मनुष्य के शरीर लगभग एक जैसे दिखते हैं लेकिन उनके स्वभाव अलग अलग होते हैं

हम लोग स्वरूप स्वभाव स्वकर्तव्य का संयुत रूप धारण करके यश की कामना करते हुए इस संसार में अपने क्रिया व्यापार में संलग्न हैं


कृण्वन्तो विश्वमार्यम् भारतवर्ष की ही यह धारणा है हम लोग सहअस्तित्व में विश्वास करते हैं

दूसरी ओर हम रूस यूक्रेन के बीच युद्ध को देख रहे हैं


भारतवर्ष के संघर्षकाल में एक आंदोलन था अहिंसावादी आंदोलन उसने संपूर्ण देश की जवानी को नपुंसक बना दिया

अर्जुन भी इसी तरह मोहग्रस्त हो गये 


तं तथा कृपयाऽविष्टमश्रुपूर्णाकुलेक्षणम्।


विषीदन्तमिदं वाक्यमुवाच मधुसूदनः।।2.1।।


तो


कुतस्त्वा कश्मलमिदं विषमे समुपस्थितम्।


अनार्यजुष्टमस्वर्ग्यमकीर्तिकरमर्जुन।।2.2।।



क्लैब्यं मा स्म गमः पार्थ नैतत्त्वय्युपपद्यते।


क्षुद्रं हृदयदौर्बल्यं त्यक्त्वोत्तिष्ठ परन्तप।।2.3।।


 हे अर्जुन  कायर मत बनो।  तुम्हारे लिये यह अशोभनीय है

 हृदय की क्षुद्र दुर्बलता को त्यागकर खड़े हो जाओ।।


इसी तरह अब समय आ गया है कि भारतीय तत्त्व को जगाया जाए हम कायरता का त्याग करें सुख सुविधा न देखें


गीता हमें बताती है कि ज्ञान वैराग्य के साथ पुरुषार्थ कैसे किया जाए