प्रस्तुत है जागरूक आचार्य श्री ओम शंकर जी का आज दिनांक 20 जून 2022
का सदाचार संप्रेषण
https://sadachar.yugbharti.in/
https://youtu.be/YzZRHAHbK1w
इस समय उथल पुथल का दौर चल रहा है और इतनी संतुष्टि ही पर्याप्त नहीं है कि इस समय भारत का नेतृत्व माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों में है हमें भी सक्रिय होना है
गम्भीर विषयों की ओर हमें और अधिक सक्रिय होना है हम लोग समस्याओं का हल ढूँढ लेते हैं
इन सदाचार संप्रेषणों के विचार हम लोगों को राष्ट्र के प्रति निष्ठावान बनाते हैं हमें अपनी संस्कृति की महानता दिखती है
हमारा कर्तव्य है कि हम देशभक्त बनें कर्मयोद्धा बनें
जिन लोगों से हम लोगों का संघर्ष है वो अधिक सक्रियता दिखा रहे हैं और स्थान स्थान पर सक्रिय हैं हम लोगों के सरौंहां गांव में एक घर में मदरसा खुल गया है जो गम्भीर चिन्ता का विषय है
TO NIP EVIL IN THE BUD का महत्त्व समझते हुए हम इस ओर ध्यान दें
यह अविश्वास का अंधकार है आत्मदीप हो जाओ
युगचारण जागो कसो कमर फिर से भैरवी सुनाओ
अपने दर्द मैं दुलरा रहा हूं की यह पंक्तियां हमें जगाने के लिये पर्याप्त हैं हमारे दिमागों में जो अंधेरा छाया है उसे दूर करना जरूरी है
आ गई मसानी नींद जगाऊं कैसे
मदहोश झूमते सभी एक ही जैसे
स्वार्थी बिसातों पर छल के पासे हैं
अपनों के व्यवहारों में ही झांसे हैं
हम सब लोगों को जागना होगा एक विचारशील व्यक्ति जब देखता है कि उसके अनुकूल कार्य नहीं हो रहे तो वह आत्मस्थ होने का प्रयास करता है ऐसी ही आत्मस्थता तपस्वियों के मन में भी हो गई जो भ्रमित विकृत मार्ग से भटके राजाओं बाहर से हो रहे हमलों को देखकर आत्मस्थ हो गये
साहित्य में भक्तियोग का प्रवेश हो गया और अध्यात्म एकांतवासी हो गया
लेकिन भारतवर्ष को बचाने के लिये हिमालय की गहन कन्दराओं में एक तपोमंडल है लेकिन उस तपोमंडल की तपस्या हम लोगों को जगाने के लिये पर्याप्त नहीं हो पा रही इसीलिये हम सब को स्वयं जागना होगा