प्रस्तुत है यमवत् आचार्य श्री ओम शंकर जी का आज दिनांक 31/10/2021 का सदाचार संप्रेषण
सदाचार संप्रेषण का उद्देश्य रहता है कि हम लोगों को उससे ऐसा फल प्राप्त हो जो हमारे मन को संतुष्टि दे फल स्थूल और सूक्ष्म दोनों होता है
सूक्ष्म फल अपने कार्यों और अपने व्यवहारों के परिणामस्वरूप प्राप्त होता है
संसार अत्यधिक अद्भुत है जहां सुख दुःख दोनों हैं
समस्याएं भी हैं तो समाधान भी हैं
इस संसार को संचालित करने वाला किसी न किसी रूप में हम सब लोगों के अंदर विद्यमान है विशेषकर मनुष्य के भीतर
किसी का काम लेखन है किसी का काम प्रवचन है
जब हम लेखन करते हैं तो उसके दर्शन भी करते हैं और हाथ की त्रुटियां मस्तिष्क सुधार देता है
शिक्षा देना शिक्षा प्राप्त करना मनुष्योचित कर्म है और धर्म भी है.
आचार्य जी ने जो आज एक स्वप्न देखा उसके बारे में बताया
हमारे आदर्शों की डोर कभी टूटनी नहीं चाहिए भले ही कितने उतार चढ़ाव देखें मन कमजोर न करें
आचार्य जी ने सन् 2011 में
लिखी अपनी एक कविता सुनाई
चिन्ता है भारत में क्यों भ्रष्टाचार बढ़ा.....
इसके अतिरिक्त आचार्य जी ने भैया सुरेश गुप्त जी और भैया डा उमेश्वर पांडेय जी का नाम क्यों लिया आचार्य जी के स्वप्न में राव नामक छात्र ने क्या किया आदि जानने के लिए सुनें